IPL 2024 RCB vs LSG किसका पलड़ा भारी | IPL 2024 का पन्द्रह मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जॉइंट्स के बीच दो अप्रैल को बेंगलुरु के एम चिन्ना स्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा | दोनों टीमों में स्टार खिलाड़ी मौजूद हैं, जो कभी भी अपनी दम पर मैच का रुख पलट सकते हैं |
IPL 2024 RCB vs LSG किसका पलड़ा भारी
आर सी बी को पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स से हार का सामना करना पड़ा था | वहीं लखनऊ ने पंजाब किंग्स के खिलाफ़ जीत दर्ज की थी | आर सी बी और लखनऊ के बीच पिछले सीज़न में रेबिल भी देखने को मिली थी | ऐसे में इस बार भी कड़े मुकाबले की उम्मीद है | आइए आपको बताते है बेंगलुरु और लखनऊ के बीच होने वाले इस मैच में मिजाज़ कैसा रहने वाला है |
बेंगलुरु के एम चिन्ना स्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग मानी जाती है | यहाँ बल्लेबाजों को काफी ज्यादा मदद मिलती है | गेंद बल्ले पर अच्छी तरह से आती है, मैदान थोड़ा छोटा होने की वजह से चौके और छक्के की बारिश होती है |
Kohli के सामने KL Rahul की चुनौती
स्पिनर्स के लिए इस पिच पर काफी मदद मिलती है वह बल्लेबाजों को थोड़ा फंसा सकते हैं | बेंगलुरु के इस मैदान पर अब तक IPL की कुल 90 मैच हुए | इसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 37 वही दूसरी बार बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 49 मैच जीती | यहाँ टीमों को चीज़ करना ज्यादा पसंद आता है |
ऐसे में जो भी टीम टॉस जीतेगी वो पहले गेंदबाजी करने को देख सकती है | पहली पारी का स्कोर एम स्वामी स्टेडियम में एक सौ बहत्तर रन है | बात करें संभावित प्लेइंग इलेवन की या फिर वो प्लेइंग फिफ्टीन जो होती है जो स्क्वाड होता है उसके बारे में |
सबसे पहले RCB को देखे तो फास्ट डू प्लेसिस कप्तानी जाते नज़र आएँगे | ग्लैन मैक्सवेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभु देसाई, विल जैक्स, महिपाल लुमरूर, करण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, विजय कुमार विसक, आकाशदीप ,मोहम्मद सिराज ,टॉपले, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, कैमरन ग्रीन, अलजारी जोसेफ, यश तैयार, टॉम कुरन, लॉकी फॉर सिंह और सौरव चौहान का नाम इस स्क्वाड में शामिल है |
वहीं लखनऊ की बात करें तो राहुल ,क्विंटल निकोलस आयुष, काइल मेयर स्मार्ट स्टॉइनस, दीपक हुडा, देवदास पाटिकल, रवि विष्णुई, नवीन उल हक, क्रुणाल पांड्या, युद्धवीर सिंह, प्रेरक मकान यश ठाकुर, अमित मिश्रा, शमर जोसेफ, मयंक यादव, मोहसिन खान ,के गौतम, शिवम् मावी, अर्शन कुलकर्णी, एम सिद्धार्थ, एस्टर टर्नर, मैट हेनरी और मोहम्मद अशरद खान का नाम इस लखनऊ के स्क्वाड में शामिल है |