Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors

Instagram chat lock kaise kare | How to lock instagram chat

दोस्तो आप भी जरूर Instagram का इस्तेमाल करते होंगे। इंस्टाग्राम मनोरंजन का एक अच्छा श्रोत हैं, यहां आप तस्वीरे सांझा कर सकते हैं, दोस्तो से Chating कर सकते हैं, और लाइव भी जा सकते हैं। हम अक्सर इंस्टाग्राम का इस्तेमाल चैटिंग के लिए करते हैं।

हम अपने प्रिय जनों से इंस्टाग्राम पर Chat करते हैं, और हम चाहते है की हमारी Chating कोई न देखे। तो ऐसे में आप Instagram Chat Lock का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपके Chat को आपके अलावा कोई दूसरा नहीं पढ़ पाएगा। तो आज के इस आर्टिकल में हम Instagram Chat Lock के बारे में बात करेंगे।

Instagram Chat Lock kaise kare

आजकल ज़माना इतना आगे निकल गया हैं की, आप इंटरनेट से कुछ भी प्राप्त कर सकते हैं। पहले के ज़माने में हमारे पास एक KeyPad वाला फोन हुआ करता था। उन मोबाइल फोन से हम सिर्फ Call पर ही बात करते सकते थे। लेकिन जैसे जैसे समय बदला वैसे ही फोन में भी काफी बदलाव देखने को मिले।

अब हमारे हाथो में Smart phone आ गया हैं, जिसमे हमे शानदार फीचर देखने को मिलते हैं। इसमें आप घर बैठे अपने दोस्तो और रिश्तेदारों से वीडियो कॉल कर बात करते हैं, उन्हे एसएमएस कर सकते हैं। इसके अलावा आप इसमें बहुत सारे शानदार Apps को भी Use कर सकते हैं। सभी सोशल मीडिया App में इंस्टाग्राम का इस्तेमाल ज्यादा किया जा रहा हैं।

इंस्टाग्राम युवाओं की पहली पसंद बन चुका हैं, हर कोई इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करता हैं। इंस्टाग्राम पर हम रोजाना काफी लोगों से चैटिंग और वीडियो कॉलिंग पर बातें करते हैं। यहां पर हमसे कुछ अनजान लोग भी मिल जाते हैं, जो हमारे मित्र बन जाते हैं। हम उनसे काफी सारी बातें करते हैं, और हम चाहते हैं कि हमारे बीच होने वाली चैटिंग को कोई ना पढ़ सके।

ऐसे में Instagram Chat Lock आपके बहुत काम आ सकता हैं। यदि आप चाहते हैं की जिनसे भी आप Chatting करते हैं, आप और उनके Msg कोई न देखे। तो आप उन सभी Chats पर Lock लगा सकते हैं। इसका Lock आपके अलावा कोई खोल नही पाएगा और न आपके Msg को पढ़ पाएगा।

Instagram Chat Lock क्या हैं?

Instagram Chat Lock एक शानदार एप्लीकेशन हैं। यह एक ऐसा Application है जिसकी सहायता से आप अपने इंस्टाग्राम Chats पर Lock लगा सकते हैं। इससे कोई अन्य व्यक्ति आपके ज़रूरी Messages को नहीं देख पाएगा। और इससे आप अपनी Privacy को बना कर रख सकते हैं। इस शानदार App को आप Internet से आसानी से प्राप्त कर सकते हैं, वो भी बिल्कुल मुफ्त में।

Instagram Chat Lock क्यों जरूरी हैं?

आज के समय में किसी पर यकीन करना एक बड़ी भूल हो सकती हैं। ऐसे में आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर किसी से भी पर्सनल बात करते हैं, तो यह आपको सबको नहीं दिखाने चाहिए। मान लीजिए जब आप अपने घर से कहीं दूर जाते हैं। तो आप अपने घर को लॉक करके जाते हैं ताकि आपके जाने के बाद कोई अन्य व्यक्ति आपके घर में ना आ सके।

ऐसे ही यह Instagram Chat Lock भी काम करता हैं। मान लीजिए आप किसे से जरूरी बाते कर रहे हैं, और किसी काम से आपको Mobile साइड में रख कर जाना पड़ जाता हैं। तो ऐसे में आप  Instagram पर Chat Lock लगा कर बिना किसी डर के अपना फ़ोन को रख कर जा सकते हैं।

Instagram Chat Lock लगाने के क्या फायदे हैं?

Instagram Chat Lock लगाने के आपको काफी सारी फायदे मिल सकते हैं। इसके सभी फायदो की जानकारी नीचे विस्तार से दी गई हैं।

1: Instagram Chat Lock लगा कर आप इसमें एक Security Password सेट कर सकते हैं, जो सिर्फ आपको ही पता होगा।

2: Chat को लॉक करके आप अपनी जरूरी जानकारियों और Chats को सबसे छिपा सकते हैं। इससे आपकी प्राइवेसी बनी रहेगी।

3: Lock Chat को आप सिर्फ Security Password की सहायता से ही खोल सकते हैं।

4: आपकी बिना परमिशन के कोई आपके Chats नही देख पायेगा।

Instagram Chat Lock कैसे इस्तेमाल करें?

Instagram Chat Lock को आप कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं, इसकी Full Information दी गई हैं।

1: सबसे पहले आपको Instagram Chat Lock को ओपन करना हैं।

2: इसके बाद आपको एक 4 अंक का Pin डालने के लिए कहा जाएगा, जिसे आपको डाल देना हैं। यह वही pin हैं, जिसका इस्तेमाल आप Chat Unlocked करने के लिए करेंगे।

3: अब आपको 4 अंक के Pin को कन्फर्म करने के लिए दुबारा दर्ज करना हैं।

4: अब आपके सामने एक नया इंटरफेस खुलेगा जिसमे आपको सभी परमिशन को जाकर Allow करना हैं। सारी Permission Allow करने के बाद ही आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

5: अब आपके सामने New Screen खुलेगी, जहां “No Conversation, Click ‘+’ icon to add chat/ group” लिखा होगा। आपको प्लस के विकल्प पर क्लिक करना हैं, जिसके बाद आपका इंस्टाग्राम Open हो जायेगा।

6: इसके बाद आपके सामने सभी Chats खुल जायेंगे, जिस भी Chat, या Group को आप Lock करना चाहते हैं, आपको उनपर क्लिक करना हैं। जैसे ही आप Chat पर क्लिक करेंगे, वो Chat आपका लॉक हो जायेगा।

ऐसे तरीके से आप अपने जरूरी Chat को लॉक कर सकते हैं, और अपनी लाइफ में Privacy को रख सकते हैं, वो भी बिल्कुल मुफ्त में। यह ऐप आपको आसानी से Play Store से मिल जाएगा। यह अच्छा तरीका हैं, अपनी जरूरी Chat को सबसे छिपा कर रखने का। इसके अलावा इस App का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान हैं।

FAQ

Question: Instagram Chat Lock क्या हैं?
Answer: Instagram Chat Lock Application एक मोबाईल ऐप हैं। जिसका उद्देश्य आपके जरूरी और निजी Chats की गोपनीयता बना कर रखना हैं।

Question: Instagram Chat Lock का इस्तेमाल क्यों करना जरूरी हैं?
Answer: Instagram Chat Lock आपके निजी Chats को ऐसे लोगो से बचाने में मदद करता हैं, जो आपकी Chats से छेड़ छाड़ करना चाहते हैं। Chat को लॉक करके आप अपने Personal Chats को सबसे छिपा कर रख सकते हैं।

Question: Instagram Chat Lock में Chat को Unlock कैसे करें?
Answer: इसके लिए आपकों Instagram Chat Lock App पर जाना हैं। इसके बाद आपको वहां पर आपका Password डालना हैं। जैसे ही आप Password दर्ज करेंगे, वैसे ही आपके सारे Chats खुल जायेंगे, जो आपने Lock किए हैं।

Conclusion

आज Instagram Chat Lock के बारे के जानकारी दी। आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। यदि आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा Share करें। इस आर्टिकल से जुड़ा कोई सवाल आपके मन में हैं तो आप उसे Comment Box में लिख सकते हैं।

Leave a Comment