Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors

Raja Vlogs Controversy :बहन Suhani ने खोली Youtuber भाई की पोल

Raja Vlogs Controversy पर आया है बहन सुहानी का बड़ा रिएक्शन अभी तक जो यूट्यूबर राजा अपनी बहन और माँ पर बहुत सारे आरोप लगा रहा था, अब उसकी बहन ने उसका काला चिट्ठा सबके सामने खोलकर रख दिया है |

ऐसा हम नहीं सोशल मीडिया पर तमाम तरह के यूजर बोल रहे हैं | अभी तक राजा ब्लॉग अपने इंस्टाग्राम पर अपनी यूट्यूब चैनल पर बहन और माँ को लेकर तमाम तरह के वीडियो बना चूके हैं | ऐसे में फैन्स को अभी तक यही लग रहा था कि राजा ब्लॉग्स जितनी बातें कर रहा है वो सब कुछ बिल्कुल सच है | लेकिन बहन सुहानी जिसको लेकर ये पूरी कंट्रोवर्सी क्रियेट हुई, अब उसका भी रिएक्शन सामने आ चुका है |

Raja Vlogs Controversy

सुहानी ने अपने यूट्यूब चैनल और इसके साथ ही इंस्टाग्राम पर अपनी पति के साथ मिलकर एक वीडियो बनाया, जिसमें दोनों हसबेंड वाइफ राजा की सच्चाई को दुनिया के सामने रख रहे हैं | सुहानी का कहना है कि उनका भाई राजा जो है उनको वीडियो बनाने के लिए मारा पीटा करता था |  इतना ही नहीं उसने वीडियो ना बनाने पर कई बार माँ बेटी को धमकी भी दी है अब राजा जो है, सबके सामने एक्सपोज़ हो चुका है |

बहन Suhani ने खोली Raja Vlogs भाई की पोल

अभी तक राजा अपने इंस्टाग्राम पर और यूट्यूब पर अपनी अपनी बातें रख रहे थे, लेकिन अब सुहानी ने अपने पति के साथ मिलकर अपने यूट्यूब चैनल पर कई सारी ऐसी शॉकिंग बातें दुनिया के सामने रखी है | जो अपने आप में हैरान करने वाली है | आपको बता दे फेमस यूट्यूबर राजा ब्लॉग अपनी शादी के वीडियो को लेकर अचानक से खबरों में आ गए थे |

शादी का एक एक वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड करने वाले राजा ब्लॉग्स को लेकर लोग तमाम तरह की बातें कर रहे थे | राजा अपने लेटेस्ट वीडियो में माँ और बहनों को लेकर ये सब कुछ कहा कि उनकी माँ और बहनें उनको उनकी पत्नी से अलग करना चाहती है | पत्नी के आने बाद पूरा परिवार बदल चुका है, राजा बहुत सारा पैसा कमा रहा था जिसके बाद माँ और बहनों की नजरें बहुत गंदी थी ,इसके साथ ही राजा ने ये भी एलिगेशन लगाया था कि उनकी पंद्रह साल की बहन जो कि नाबालिग थी उसकी शादी को जबरदस्ती कर दिया गया  इस नए लड़के से |

और अब शादी के बाद सुहानी जो है अपना यूट्यूब चैनल बनाकर अपने भाई को बदनाम कर रही है | अभी तक राजा ब्लॉग्स सिर्फ और सिर्फ अपनी बातों को दुनिया के सामने रख रहे थे | इतने सारे एलिगेशन्स के बाद सुहानी से रहा नहीं गया और पति के साथ उन्होंने जो वीडियो बनाया है उसमें वो ये कहती नज़र आई है कि मेरे भाई ने हमें बर्बाद कर दिया | हम अपनी जिंदगी को बहुत अच्छे से जी रहे हैं, लेकिन मेरा भाई बार बार मेरे माँ बाप को मारता पीटता है, मुझे मारता पीटता है और यहाँ तक कि उसने सुहानी के हसबेंड के साथ भी मारपीट की है |

अभी राजा ब्लॉग्स और सुहानि  के बीच की जो कंट्रोवर्सी चल रही है इसमें कौन सच्चा  है, कौन झूठा ये तो आने वाले टाइम में पता चलेगा, लेकिन फिलहाल राजा ब्लॉग सुहानी की लड़ाई में लोग बहुत इंट्रेस्ट ले रहे हैं लोग जानना चाहते हैं कि आखिर सच्चाई क्या है | तकरीबन इक्कीस वीडियो राजा ब्लॉग ने अपने इंस्टाग्राम पर डाले हैं अपने घर की कंट्रोवर्सी को फेंस के साथ शेयर करने के लिए | फिलहाल तो राजा और उनकी बहन के बीच ये जो बड़ा विवाद चल रहा है, इसको लेकर क्या कहना चाहते हैं आप जो भी आपकी राय है, हमारी कॉमेंट में आकर जरूर बताएं |

Leave a Comment