WhatsApp Number Change Kaise Kare: दोस्तों आप लोग अपने WhatsApp नंबर को बदलना चाहते हैं | तो आज मैं आपको सबसे आसान तरीका बताऊंगा | जिसके जरिए आप लोग WhatsApp Number को 1 मिनट में Change कर पाएंगे |
दोस्तों अगर आप भी जानना चाहते हैं कि WhatsApp Number Change Kaise Kare तो आपने सही लेख को ओपन किया है इस लेख में मैं आपको सिखाऊंगा कि WhatsApp Number Change Kaise Kare, अगर आप भी इसके बारे में पूरी जानकारी जानना चाहते हैं तो आप से निवेदन है कि इस लेख को ध्यानपूर्क जरूर पढ़ें तो चलिए शुरू करते हैं :
WhatsApp Number Change क्यो करें
जैसे आप लोग WhatsApp यूजर हैं | आप लोग पहले से WhatsApp को Use कर रहे हैं | पहले आपका कोई और Number था उसी से WhatsApp चलता था | लेकिन अब आप लोग नया Mobile Number ले लिए हैं | आप चाहते हैं मेरा नया Mobile Number से WhatsApp चले |
और जो मैं पहले से WhatsApp को Use कर रहा हूं | वह Chat भी सभी रहे और जैसे मैं नया Whatsapp अकाउंट बनाऊ तो पुराने लोगों को भी पता चल जाए कि मेरा WhatsApp नंबर Change हो गया है |
WhatsApp पर आप लोग Mobile Number अगर बदल लेते हैं | तो सभी के पास Notification पहुंच जाता है कि नंबर Change हो चुका है | तो नया WhatsApp बनाने से अच्छा यही रहता है | कि आप लोग WhatsApp Number को Change कर ले |
WhatsApp Number Change Kaise Kare
अगर आप WhatsApp Number को Change करना चाहते हैं | तो सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में WhatsApp को Open करना है | और अगर आपका WhatsApp Update नहीं है | तो सबसे पहले आपको Play Store पर जाना है | वहाँ Search बॉक्स पर Click करके WhatsApp को Search कर लेना है |
WhatsApp आ जाएगा WhatsApp पर Update का Option अगर दिख रहा है | तो वहां पर Click करके आपको WhatsApp को Update करना है | फिर WhatsApp एप्लीकेशन को Open करना है | जैसे आप लोग WhatsApp Open करेंगे तो यहां पर सभी की Chat और Group दिखेंगे |
तो आपको सबसे पहले 3 Dots वाले Option पर Click करना है | तो यहां पर काफी सारे Option दिखेंगे तो जो सेटिंग का Option है Setting पर Click करना है |
और जैसे आप लोग अपनी प्रोफाइल फोटो को बदलना चाहते हैं | तो प्रोफाइल icon दिखेगा यहां पर Click करके आप लोग अपनी प्रोफाइल फोटो को बदल सकते हैं | और यहां से आप लोग अपना नाम बदलना चाहे तो नाम बदल सकते हैं |
जैसे मुझे WhatsApp Number को Change करना है | तो Account वाले Option पर Click करना है | तो यहां पर काफी सारे Options आपको देखने को मिलेंगे |अगर आप लोग अपने WhatsApp अकाउंट को Delete करना चाहे | तो यहां आपको Delete My Account का Option भी मिल जाता है |
WhatsApp नंबर को Change करना है | और यहां पर बताया गया है अगर आप लोग Maigrate करते हैं |जो भी Group है वह सब Running में रहेगा | आपका WhatsApp नंबर Change हो जाएगा | सबसे लास्ट में Next ऑप्शन दिखेगा यहां पर Click करना है |
तो यहां पर आपको अपना पुराना नंबर भी लिखना होगा | और जो नए Mobile Number को Add करना चाहते हैं | उस नंबर को भी आपको यहां पर लिखना है फिर आपको Next वाले पर Click करना है |
आपके Mobile Number पर OTP आएगा OTP को Verify करना है | आपका WhatsApp Number Change हो जाएगा | तो दोस्तों इस तरह आप बहुत आसानी से WhatsApp Number को Change कर सकते हैं |
यह लेख भी पढ़ें: अपने मोबाइल मे Facebook ID बनाने का सबसे Easy तरीका
निष्कर्ष: आपने क्या सीखा
WhatsApp Number क्यों Change करना चाहिए | WhatsApp Number को कैसे Change कर सकते हैं | मैं उम्मीद करता हूं कि आप लोग इस Article को पढ़कर अपने WhatsApp नंबर को Change कर पाएंगे |
आज के इस लेख में आपने सीखा कि WhatsApp Number Change Kaise Kare? इसके साथ ही वॉट्सऐप नंबर क्यों चेंज करना चाहिए और व्हाट्सएप नंबर को कैसे चेंज कर सकते हैं | इन सभी सवलों के जवाब आपको इस लेख के माध्यम से पढ़ने को मिले हैं | अगर आपने इस लेख को पूरा पढ़ा है तो आप सीख गए होंगे कि WhatsApp Number Change Kaise Kare क्योंकि इस लेख का लिखने का मुख्य मकसद यही था मैं आपको वॉट्सएप नंबर चेंज करने के बारे में पूरी जानकारी बता सकूँ |
आप से एक विनम्र निवेदन है कि यदि आप लेख पसंद आया हो तो कृप्या करके इसे लेग को अपने उन सभी दोस्तों के साथ शेयर करें जो भी अपना WhatsApp Number Change करना चाहते हैं ऐसी ही और भी जानकारी प्रतिदिन पढ़ने को मिलती रहेंगी इसलिए आप हमारी इस वेबसाइट को फॉलो भी जरूर कर लीजिए |