Photo se dance video kaise banaye | फ़ोटो से डांस कराएं

आजकल इंटरनेट पर Photo se dance video बनाना काफी Viral हो रहा हैं। Instagram, Facebook आदि जैसे Social Media प्लेटफॉर्म पर लोग ऐसे डांस वीडियो बना कर लाखो करोड़ों Likes and followers Gain कर रहे हैं। यह वीडियो देखने में बहुत ही अच्छे और Interesting लगते हैं। आपने ऐसे डांस विडियो देख कर अपना ऐसा वीडियो बनाने का सोचा होगा।

यदि आप भी ऐसे ही शानदार डांस वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर Viral होना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए ही हैं। इस शानदार आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की Photo se dance video kaise banaye? इस आर्टिकल के बाद आप आसानी से अपने फोटो से अनेकों डांस विडियो बना पाएंगे।

Photo se dance video बनाना क्या हैं?

सोशल मीडिया के मदद से हमे रोजाना नए नए ट्रेंड और टेक्नोलॉजी के बारे में पता चलता हैं। हाल ही में एक शानदार ट्रेंड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। इसमें बहुत सारे क्रिएटर Ai App की सहायता से अपनी फोटो को वीडियो में कन्वर्ट कर रहे हैं। यानी आप अपनी एक Simple Photo से एक डांस और कॉमेडी विडियो तैयार कर सकते हैं। इसके लिए आपको काफी सारे ऐप्स और वेबसाइट भी मिल जाएगी, जो की मुफ्त हैं। लेकिन इनके अच्छे और शानदार फीचर्स इस्तेमाल करने के लिए आपको भुगतान की भी जरूरत पड़ेगी।

Photo se dance video कैसे बनता हैं?

आप अपनी फोटो को एक डांस या फिर किसी भी अन्य प्रकार की वीडियो में बदल सकते हैं। इसके लिए आप Ai Apps और वेबसाइट की सहायता ले सकते हैं। इसमें आप अलग अलग भाषा के गानों में अपनी वीडियो बना सकते हैं। किसी अन्य व्यक्ति की डांस की वीडियो में आप अपना चेहरा जोड़ सकते हैं, जो की बिलकुल असली लगता हैं।

आपने सोशल मीडिया पर ऐसे काफी सारी वीडियो देखी होगी, जिसमे लोग डांस विडियो में नेताओ, और अन्य मशहूर हस्तियों की फोटो को जोड़ देते हैं। इसमें से कुछ वीडियो तो काफी फनी होते हैं, तो कुछ काफी इमोशनल। इन वीडियो को बना कर आप अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपलोड करके बहुत सारे Views, likes और followers बटोर सकते हैं।

Photo se dance video बनाने वाले App?

यहां कुछ शानदार App के नाम दिए गए हैं, जिनकी सहायता से आप फ्री में Interesting Dance, Funny, Emotional आदि जैसे वीडियो क्रिएट कर सकतें हैं।

  1. Face Dance Ai Animator
  2. Adobe Express
  3. FaceAI
  4. Photo Dance
  5. Veed
  6. Linpo

Photo se dance video बनाने वाले Websites?

हमने आपको कुछ ऐसे Ai Website की लिस्ट दी हैं, जहां से आप शानदार वीडियो एडिट करके वायरल हो सकते हैं। यह Website free हैं पर यदि आप अच्छे फीचर का लाभ लेना चाहते हैं, तो आपको इसका Paid version लेना होगा।

  1. Veggle Ai
  2. FlexClip
  3. LEONARDO.AI
  4. VEED.IO
  5. Animaker आई
  6. Vidnoz ai tool

Photo se dance video kaise banaye?

 

आज के इस आर्टिकल में हम आपको विस्तार से बताएंगे की आप कैसे घर बैठे ऑनलाइन अपने फोटो से एक वीडियो तैयार कर सकते हैं। Photo se dance video create करने के लिए हम Website का इस्तेमाल करेंगे। वेसबाइट इसलिए क्योंकि यह मुफ्त होती हैं, और इसमें हमे App download नही करना पड़ता, जिससे समय बचता हैं।

Video create करने के लिए हम Viggle Ai नाम की वेबसाइट का इस्तेमाल करेंगे, क्योंकि यह इस समय काफी ट्रेंड में चल रही हैं, और इसमें काफी सारे Cool feature भी हैं। Photo se dance video बनाने के लिए आपको दिए गए Steps को अच्छे से Follow करना हैं।

  1. सबसे पहले आपको दिए गए Link पर Click करना हैं। यह Viggle की रियल वेबसाइट हैं Viggle Ai
  2. Website के Homepage पर आपको कुछ विकल्प देखने को मिलेंगे जिसमे से आपको Try on Web पर क्लिक करना हैं।
  3. अब आपके सामने नया पेज ओपन होगा। इसमें आपको रजिस्ट्रेशन करने के लिए कहा जाएगा, आप दोनो में एक कोई भी विकल्प चुन कर साइन अप कर सकते हैं।
  4. वेबसाईट पर आपको यहां कई सारी वीडियो देखने को मिलेगी, जिसमे से आप कोई भी एक चुन सकते हैं। जो वीडियो आपको अच्छा लग रहा है आप उसको चुन कर उसमें अपना फोटो अपलोड कर सकते हैं। इतना ही नहीं आप उस वीडियो को अपने फोन में save भी कर सकते हैं।
  5. यदि आपको उसमे से कोई भी वीडियो अच्छा नही लग रहा हैं, और आप किसी अन्य वीडियो पर अपना डांस विडियो बनाना चाहते हैं। तो इसके लिए आपको उसे वीडियो को डाउनलोड कर लेना है जिसके डांस वीडियो पर आप अपना चेहरा लगाना चाहते हैं। इसके लिए आपको नीचे क्रिएट वाले विकल्प पर क्लिक करना है।
  6. जैसे आप यहां पर क्लिक करेंगे आपके सामने कुछ इस प्रकार का Interface आयेगा। इसमें आपको Motion और Character नाम से 2 विकल्प दिखेंगे।
  7. Motion में आपको उस वीडियो को चुनना हैं, जिसकी वीडियो पर आप अपना चेहरा लगाना चाहते हैं। Character में आपको अपनी या उसकी तस्वीर लेनी हैं, जिसकी वीडियो आपको create करनी हैं।
  8. वीडियो और फोटो चलने के बाद आपको नीचे Create वाले button पर Click करना है। इसके बाद आपका वीडियो जेनरेट होगा इसमें कुछ 2 से 5 सेकंड लगते हैं। वीडियो क्रिएट होने के बाद कुछ ऐसा दिखेगा।

निचे डाउनलोड वाले विकल्प पर क्लिक करके आप वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही आप अपने दोस्तो को भी इनवाइट कर सकते हैं। यह शानदार वीडियो हमने बिलकुल मुफ्त में क्रिएट किया हैं। यदि आप इस वेबसाइट से बहुत ही Cool वीडियो एडिट करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको इसका Paid version खरीदना होगा।

FAQ

Q: Photo se dance video कैसे बनता हैं?
A: फोटो से डांस वीडियो बनाने के लिए आपको Ai यानी Artificial intelligence वाले वेबसाइट और एप्स का इस्तेमाल करना होगा। इन सभी वेबसाइट और एप्लीकेशंस की सहायता से आप तो मुफ्त में शानदार वीडियो एडिट कर सकते हैं।

Q: क्या Ai Website free होती हैं?
A: यह वेबसाइट एक लिमिट तक ही मुक्त होती है। यानी आप मुफ्त में इन वेबसाइट और एप्लीकेन का लाभ एक लिमिटेड फीचर्स तक ही ले सकते हैं। यदि आपको इसके और अन्य Cool और interesting features का लाभ लेना हैं, तो उसके लिए आपको इसके Pro version खरीदने होंगे।

Leave a Comment