Pan Card Reprint Kaise Kare | पैन कार्ड रीप्रिंट कैसे करें? सबसे Easy तरीका

Pan Card Reprint Kaise Kare

Pan Card Reprint Kaise Kare आपका Pan Card खो गया है | अब आप लोग Pan Card को Reprint करा के घर पर मंगवाना चाहते हैं | तो इस पोस्ट को पढ़ने के बाद Pan Card को बहुत आसानी से Reprint कर पाएंगे |

अगर आप भी जानना चाहते है की Pan Card Reprint Kaise Kare तो आपने बिल्कुल सही लेख को ओपन किया है इस लेख में मैं आप सभी को सिखाऊंगा की Pan Card Reprint Kaise Kare अगर आप पूरी जानकारी समझना चाहते हैं तो इस लेख को पूरा ध्यान पूर्वक अंत तक जरूर पढ़ें तो चलिए शुरू करते हैं:

Pan Card Reprint क्यों करें

Pan Card को रिप्रिंट करने की जरूरत हमें जब पड़ती है जब हमारा पैन कार्ड खो जाता है यह खराब हो जाता है | या आप लोग एक से अधिक पैन कार्ड को रखना चाहते हैं तो Pan Card को Reprint कराने की जरूरत पड़ती है | तो जैसे आप लोग भी Pan Card को Reprint कराना चाहते हैं | तो बहुत आसान तरीका बताऊंगा जिसके जरिए आप लोग अपने मोबाइल या कंप्यूटर से Pan Card को Reprint करा पाएंगे |

Pan Card Reprint Kaise Kare

आपका पैन कार्ड खो गया है खराब हो गया हैं अब आपके पास पैन कार्ड नहीं है आप परेशान हो चुके हैं | तो आज जो तरीका मैं आपको बताऊंगा उसके जरिए आप लोग बहुत आसानी से Pan Card को Reprint कर पाएंगे फिर यह Pan Card आपके एड्रेस पर आ जाएगा |

Pan Card प्रिंट करने के लिए UTITSL यह लिखकर Google पर सर्च करना होगा Fisrt पर Site मिल जाएगी वहां पर Click करना है Website Open हो जाएगी | यहां पर काफी सारे Options मिल जाते हैं हमें पैन कार्ड सर्विस पर Click करना है |

फिर काफी सारे ऑप्शन दिखेंगे आप लोग यहां से पैन कार्ड में कुछ भी करेक्शन को कर सकते हैं | e-pan कार्ड को डाउनलोड भी कर सकते हैं | Pan Card को प्रिंट करा सकते हैं | और यहां काफी सारे Option मिल जाते हैं जैसे हमें Pan Card को Reprint कराना है |

तो Reprint Pan Card यहां पर Click करना होगा |फिर यहां पर 2 Option मिलेंगे Reprint Pan Card, और Regenerate Pan Card Reprint Request हमें Reprint Pan Card पर Click करना है | तो यहां पर ऐसा Show करेगा आप लोग देख सकते हैं |

यहां पर Pan Number आपको लिखना होगा | अपना आधार नंबर लिखना है | Date Of Birth लिखना है और जो Code है उसको भी लिखना है फिर Submit पर Clickकरना है आपके नंबर पर OTP आएगा OTP को Verify कर लेना है |

फिर दोबारा कैप्चा कोड इंटर करने का ऑप्शन आएगा Enter करना है Confirmation पर Click करना है और फिर आपके नंबर पर OTP आएगा उस OTP को यहां पर लिखना है और Submit कर देना है फिर यहां पर Payment का ऑप्शन आ जाएगा |

आपको अपना मोबाइल नंबर लिखना है ट्रांसफर Payment पर Click करना है और यहां पर आपको ₹50 का पेमेंट कर देना है | जैसे ही आप लोग ₹50 का पेमेंट कर देंगे आपका पैन कार्ड रिप्रिंट के लिए रिक्वेस्ट Send हो जाएगा | और फिर यह Pan Card आपके घर पर इंडिया पोस्ट की तरफ से डिलीवर कर दिया जाएगा |

यह लेख भी पढ़ें: Mobile Screen Colour Change हो गया है, तो ऐसे ठीक करें: सबसे Best तरीका

Pan Card Reprint Status Check

Pan Card Reprint लिए आप लोग Request कर दिए हैं Payment भी कर दिए हैं | फिर आप लोग इसका स्टेटस देखना चाहते हैं कि कब तक यह मेरे पास आ जाएगा | तो UTITSL इतना लिख कर आपको Google पर सर्च करना है तो सेकंड में आपको Status देखने की Site मिल जायेगी वहां पर Click करना है |

यहां पर आपका Application कूपन नंबर लिखना होगा पैन नंबर लिखना है Date Of Birth लिखना है और जो Captcha Code Show करेगा उसको लिखना है | जो भी इसका Status होगा आपको दिख जायेगा |

यह लेख भी पढ़ें: Ujjwala Yojana फ्री गैस सिलेन्डर apply online कैसे करें: सबसे Best तरीका

निष्कर्ष

इस लेख में आपने सीखा कि Pan Card Reprint Kaise Kare, यदि आपने भी इस लेख को पूरा ध्यानपूर्वक पढ़ा होगा तो आप भी पैन कार्ड रिप्रिंट करना सीख गए होंगे क्योंकि इस लेख का लिखने का मुख्य मकसद यही था की मैं आपको पैन कार्ड रिप्रिंट करना सीखा सकूँ | अगर आपने इस लेख को पूरा ध्यानपूर्वक पढ़ा होगा तो मुझे पूरी उम्मीद है कि आप पैन कार्ड प्रिंट करना सीख गए होंगे।

Pan Card को रिप्रिंट क्यों करें | पैन कार्ड खो गया है या खराब हो गए हैं तो पैन कार्ड को Print कैसे करें | और पैन कार्ड Reprint के लिए Request सेंड कर दिए हैं बाद में इसका आप लोग Status देखना चाहते हैं | तो Pan Card स्टेटस कैसे देख सकते हैं तो मैं उम्मीद करता हूं कि आप लोग इस Article को पढ़कर यह सब कुछ सीख गए होंगे | अब आप लोग भी अपने मोबाइल कंप्यूटर से पैन कार्ड को Reprint कर पाएंगे |

अगर आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई हो तो इस लेख को अपने दोस्तों के साथ Share जरूर करें | ऐसी ही और भी जानकारी से भरी पोस्ट प्रतिदिन पढ़ने के लिए इस वैबसाइट को फॉलो जरूर कर लीजिये |

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment