Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors

Amazon prime video subscription kaise le | amazon prime video 30 day free trial

Amazon prime video subscription कैसे लें | वर्तमान समय में Smartphone का इस्तेमाल हर कोई करता हैं, यह आपकी जिदंगी का एक अहम हिस्सा बन गया हैं। Technology इतनी बदल गई है कि लोग अब टीवी, और थियेटर की बजाय मनोरंजन के लिए भी मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं। जबसे OTT प्लेटफॉर्म आए हैं, तबसे कोई भी थिएटर में जाकर फिल्में नहीं देखना पसंद करता। Internet पर आपको कई सारे OTT प्लेटफॉर्म देखने को मिल जाते हैं, जैसे की Hotstar, Jio Cinema, Netflix और Amazon prime.

Amazon prime देखते ही देखते लोगो के बीच काफी लोकप्रिय OTT प्लेटफॉर्म बन गया हैं। यहां पर आप अपने फैमिली के साथ बैठ कर अच्छी अच्छी Web series का लुफ्त उठा सकते हैं। Amazon prime पर Web Series देखने के लिए आपको Amazon prime membership की जरूरत होगी। Amazon prime video subscription लेने के बाद आप सिर्फ कुछ Series तक ही सीमित नहीं रहेंगे, बल्कि आपको बहुत कुछ लाभ भी मिलेंगे। आज के इस आर्टिकल में है इसी विषय पर बात करेंगे।

आर्टिकल का नामAmazon prime video subscription
App का नामAmazon
Subscription के चार्जेस1 साल 1499, 1 महीने 299, 3 महीने 599

 

Amazon prime video subscription kya hain

Amazon के बारे में कौन नही जानता, आप यहां से ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं। Amazon पर आपको शॉपिंग करने के लिए काफी अच्छे अच्छे ऑफर और डिस्काउंट मिलते हैं। एक अमेरिकी कंपनी होने के बाद भी Amazon ने भारत में एक अलग ही जगह बना ली हैं। Amazon अपने ग्राहकों को कम पैसे में अच्छी सुविधाएं देने के लिए एमजॉन प्राइम का विकल्प लाया। जिसमे आपको मूवी, शोज, म्यूजिक, और web series देखने को मिलती हैं। पर इसके लिए आपको Amazon prime membership लेना होता हैं।

Amazon prime video एक प्रकार का प्रीमियम सर्विस हैं, जिसमे आप टीवी शो, सोंग्स, वेब सीरीज आदि देख सकते हैं। Amazon prime लेने के बाद आप बिना रुके कही भी, कही भी मनोरंजन का आनंद लेने से पीछे नहीं हटेंगे। इतना ही नहीं प्राइम मेंबरशिप में आपको हर एक फिल्म अपनी भाषा में देखने का मौका भी मिलता है।

Amazon prime video membership benefits

जैसे ही आप Amazon prime membership लेते हैं, आपको वो सारे लाभ मिलते हैं, जो एक सामान्य Amazon यूजर को नही मिलते। Amazon Prime membership के लाभ आपको एंटरिनमेंट के साथ साथ डिलीवरी और प्रोडक्ट पर भी मिलता हैं। मान लीजिए आपने amazon prime membership लिया हैं, तो आपको सभी प्रोडक्ट पर धमाकेदार छूट मिलेगी। इसके साथ साथ आपको कोई डिलीवरी पर भी Shipping charges नही देने होंगे।

Amazon prime membership वाले यूजर को One Day और 2 Day Delivery का भी लाभ मिलता हैं। इतना ही नही इसमें आपको शानदार कैशबैक ऑफर्स भी मिलते हैं। आप घर बैठे अपने प्रोडक्ट की डिलीवरी का स्टेट्स देख पाएंगे। साथ ही Amazon prime membership के साथ आप अपने परिवार या दोस्तो के साथ भरपूर मनोरंजन ले सकते हैं। Prime membership लेने के बाद आपके सकने मनोरंजन का एक पिटारा खुल जायेगा।

Amazon Prime Membership fee

यदि आपने Amazon prime membership के फायदों के बारे में सुनकर प्राइम मेंबरशिप लेने का मन बना लिया हैं। तो आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें कि पहले एक महीने के लिए prime membership aapko फ्री ट्रायल के रूप में मिलती हैं। इसके बाद आपको कुछ फीस देनी होती हैं। Amazon prime membership के अंतर्गत आपको 2 से 3 प्रकार के प्लान मिलते हैं। एक महीने के लिए 299 रुपए, तीन महीने के लिए 599 रुपए और एक साल के लिए 1499 रुपए का प्लान दिया गया हैं।

Amazon prime membership kaise le?

यदि आप भी Amazon Prime membership Buy करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए चरणों का पालन करना होगा:

  1. इसके लिए आपको सबसे पहले Google पर जाना हैं, और Amazon.in सर्च करना हैं। अगर आप डायरेक्ट वेबसाइट पर जाना चाहते हैं, आप दिए गए लिंक https://www.amazon.in/amazonprime पर क्लिक कर सकते हैं।
  2. Amazon पर आपको साइन अप या Login करने के लिए कहां जायेगा। यदि आप पहले से अमेजॉन यूजर है तो आपके लॉगिन कर लेना है। यदि आप अमेजॉन यूजर नही हैं, तो आपको अपना मोबाइल नंबर आदि डाल कर साइनअप कर लेना हैं।
  3. जैसे ही आप Login/Signup करते हैं आपके सामने जॉइन प्राइम मेंबरशिप का ऑप्शन आएगा जिस पर आपको क्लिक करना है।
  4. आपके सामने Screen पर आपको कुछ prime membership के प्लान देखने को मिलेंगे। जैसे की 1 महीने का 299, 3 महीने का 599 और एक साल का 1499 रुपए आदि।
  5. आप जो भी प्लान लेना चाहते हैं, आपको उसपर क्लिक करना हैं, अलग-अलग प्लान के अलग-अलग लाभ हैं।
  6. अब आपके सामने 2 विकल्प आयेंगे की आप किसी पेमेंट करना चाहते हैं, जैसे की क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड और UPI द्वारा।
  7. यदि आप डेबिट कार्ड चुनते हैं, तो आपको कार्ड की जानकारी डाल कर पेमेंट कर लेनी हैं। जैसे की आप पेमेंट करेंगे आपका Prime membership activate हो जायेगा।

Amazon prime 30 day free trial

Amazon अपने यूजर्स को हमेशा से ही अच्छे अच्छे ऑफर देता हुआ आया हैं। ऐसे ही अमेजन ने अपने यूजर्स के लिए Amazon prime 30 day free trial निकाला हैं। इसमें एक सामान्य यूजर को प्राइम मेंबरशिप वाले ही बेनिफिट्स मिलते हैं। इससे एक यूजर अंदाजा लगा सकता है, कि अमेजॉन प्राइम मेंबरशिप किस तरीके से काम करता हैं, इसके क्या लाभ हैं । Amazon 30 days free trial आपको amazon prime membership के Benifit जानने के लिए के लिए दिया जाता हैं।

30 day free trial

जैसे ही आप 30 दिन तक फ्री ट्रायल का आनंद लेंगे 30 दिन के बाद अपने आप ही आप पर 1499 का चार्ज लग जायेगा। यदि आपको यह सभी लाभ पसंद आ रहे हैं, तो आपको ट्रायल लेने के बाद 1 साल का प्राइम मेंबरशिप खरीदना होगा। हालांकि यदि आपको एक या दो दिन के अंतर्गत फ्री ट्रायल कैंसिल करना है तो आप इसे कर सकते हैं।

FAQ

Question: Amazon prime membership से क्या आप अनलिमिटेड Web series देख सकते हैं।
Answer: Amazon prime membership लेने के बाद आपको बिना रुके, अनलिमिटेड मूवी, और वेब सीरीज देख सकते हैं।

Question: Amazon prime membership के कितने चार्जेस हैं?
Answer: Amazon prime membership का चार्जेस हमेशा बदलते रहते हैं। अभी हाल ही में आपको Amazon prime membership plan साल का ₹1499 में मिलेगा। साथ ही एक महीने के लिए ₹299 और 3 महीने का ₹599 रुपए का प्लान हैं।

Conclusion

हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से जानकारी दी की Amazon prime video membership के बारे में जानकारी दी। आशा करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी, यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। यदि आपको यह जानकारी से जुड़ा कोई सवाल हैं, तो उसे कमेंट बॉक्स में लिखे। आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

Leave a Comment